Hindi Newsबिहार न्यूज़Senate election after 12 year in BRA Bihar University Muzaffarpur know details

BRA बिहार यूनिवर्सिटी में 12 साल बाद सीनेट का चुनाव, इलेक्शन की पूरी डिटेल यहां जानें

रजिस्ट्रार को चुनाव का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। सीनेट में 15 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। 2055 शिक्षक वोट डालेंगे। काउंटिंग 25 सितंबर को होगी। उसी दिन रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। वर्ष 2012 के बाद विवि में सीनेट का चुनाव नहीं हुआ था। नैक मूल्यांकन के लिए सीनेट का चुनाव जरूरी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 Aug 2024 09:18 AM
share Share
Follow Us on

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में 12 वर्ष बाद सीनेट का चुनाव होने जा रहा है। चुनाव से संबंधित सभी डेट्स फाइनल कर लिए गए हैं। आगामी 23 सितंबर को होगा और मतों की गिनती 25 सितंबर को होगी। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और मीडिया सेल के अध्यक्ष प्रो. विनय शंकर राय ने यह जानकारी यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 से 30 अगस्त तक सीनेट चुनाव के लिए नामांकन होगा। 31 को स्क्रूटनी होगी। स्क्रूटनी के बाद दो सितंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

प्रो. राय ने बताया कि रजिस्ट्रार को चुनाव का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। सीनेट में 15 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। 2055 शिक्षक वोट डालेंगे। काउंटिंग 25 सितंबर को होगी। उसी दिन रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। वर्ष 2012 के बाद विवि में सीनेट का चुनाव नहीं हुआ था। विवि मीडिया सेल के समन्वयक प्रो. कल्याण कुमार झा ने बताया कि नैक मूल्यांकन के लिए सीनेट का चुनाव जरूरी है। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष प्रो. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव 14 जिलों में होगा। चुनाव के लिए विश्वविद्यालय के वोटरों को तीन भागों में बांटा गया है। पहले भाग में पीजी विभाग, दूसरे में अंगीभूत कॉलेज और तीसरे में सभी संबद्ध कॉलेजों को शामिल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीजी विभाग में 96 शिक्षक वोटर हैं। अंगीभूत कॉलेजों में 558 और संबद्ध कॉलेजों में 1401 शिक्षक वोटर हैं। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी के शिक्षक तीन सदस्यों का चुनाव करेंगे। इनमें एसटी, एससी और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार होंगे। अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक नौ सदस्यों का चुनाव करेंगे, जिनमें एक एससी, एक एसटी, दो ओबीसी और पांच सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार होंगे। संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक तीन सदस्यों का चुनाव करेंगे। इनमें एक ओबीसी और दो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार होंगे।

पीजी के शिक्षक पीजी श्रेणी में खड़े उम्मीदवारों के लिए वोट डालेंगे। अंगीभूत कॉलेज के उम्मीदवार अंगीभूत कॉलेज की श्रेणी में खड़े उम्मीदवारों के लिए वोट करेंगे और संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक संबद्ध कॉलेजों की श्रेणी के लिए वोट डालेंगे।

जिला और मतदान करने का समय 

मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, छपरा, दरभंगा व पटना जिले में सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक मतदान होंगे। गया, सिवान, नालंदा, कटिहार, सहरसा व भागलपुर में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतों की गणना 25 सितंबर को 10.30 से शाम चार बजे तक होगी। चुनाव लड़ने के लिए शिक्षकों के पास पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

सीनेट के बाद सिंडिकेट का होगा चुनाव

नामांकन रजिस्ट्रार कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। स्क्रूटनी सुबह 10.30 से 2 बजे तक होगी। दूर के जिलों के कॉलेजों में सुबह 9 से 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे और नजदीक के जिले में सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक मतदान होगा। सीनेट के बाद सिंडिकेट के साथ-साथ वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिलिंग का भी चुनाव होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें