Hindi Newsबिहार न्यूज़School auto hit by truck in Patna 4 children died on the spot angry mob burnt the truck

पटना में स्कूल ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर; 3 बच्चों की मौके पर मौत, आक्रोशित भीड़ ने फूंका ट्रक

पटना के बिहटा थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल ऑटो को टक्कर मार दी थी। जिसमे 3 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 6 लोग घायल हुए। गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 04:08 PM
share Share

राजधानी पटना के बिहटा थाना इलाके में अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो को रौंद दिया। शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे बिशनपुरा गांव की मुख्य सड़क पर हुए इस भीषण हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक के अलावा आठ अन्य मासूम घायल हैं। बालू लदे ट्रक की टक्कर के बाद बच्चों की मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गए और बालू लदे तीन ट्रकों में आग लगा दी। यही नहीं, उग्र भीड़ ने जेसीबी से दानापुर-बिहटा सड़क को भी खोद डाला। इससे इस रूट पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

इधर, बवाल और आगजनी की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को बिहटा भेजा गया। सिटी एसपी पश्चिमी से लेकर डीएसपी और कई थानों की पुलिस बिशनपुरा गांव पहुंच गई। देर शाम तक लोग सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मृतक बच्चों की पहचान बिशनपुरा निवासी रंजन सिंह की आठ वर्षीय पुत्री आरुषी (एलकेजी की छात्रा), ब्रजेश कुमार का नौ वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार और रंजन कुमार का छह वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार (कक्षा एक का छात्र) के रूप में हुई है। घायल बच्चों में अनिकेत कुमार, राधिका कुमारी, माही कुमारी, तानवी कुमारी, अजय कुमार सहित अन्य शामिल हैं।

सामने से टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पतसा स्थित चाण्क्य पब्लिक स्कूल में छुट्टी के बाद सभी बच्चे ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बिशनपुरा स्थित मुख्य मार्ग पर बालू लदे ट्रक ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गये। तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

ये भी पढ़ें:एक शहर, एक दिन और छह लाशें, शाम होते वकील पर गोलीबारी; बिहार में क्या हो रहा है?

मासूमों के क्षत-विक्षत शव देख सिहर उठे लोग

हादसे के बाद ऑटो में सवार हुए मासूमों के क्षत-विक्षत शव देख लोग सिहर उठे। हादसा इतना भयंकर था कि बच्चों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बिहटा में बालू लदे ट्रक की इंट्री कैसे हुई

इस हादसे ने बिहटा की यातायात व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहटा में यातायात पुलिस के एक डीएसपी की तैनाती है। बावजूद वहां बालू लदे ट्रक बेधड़क घुसते हैं। किसी समय इन ट्रकों की आवाजाही होती है। यह हादसे का एक बड़ा कारण है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें