Hindi Newsबिहार न्यूज़Scam in repair of goods trains in Muzaffarpur private agency made a bill of 2.62 crores now CBI will investigate

मुजफ्फरपुर में मालगाड़ियों की मरम्मत में घोटाला, निजी एजेंसी ने 2.62 करोड़ का बनाया बिल, अब CBI खोलेगी परतें

मुजफ्फरपुर के रेलवे मेटेंनेंस डिपो में मालगाड़ियों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों के घपले का मामला सामने आया है। रेलवे की सामग्रियों का ही इस्तेमाल कर निजी एजेंसी ने 2.62 करोड़ का बिल का बना दिया। सीबीआई की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 2 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में मालगाड़ियों की मरम्मत में घोटाला, निजी एजेंसी ने 2.62 करोड़ का बनाया बिल, अब CBI खोलेगी परतें

मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत और बरौनी के गड़हारा में बने रेलवे मेटेंनेंस डिपो में मालगाड़ियों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों के फजीवाड़े का मामला सामने आया है। रेलवे की सामग्रियों और कर्मचारियों का इस्तेमाल करते हुए निजी एजेंसी मनमाना बिल देकर वसूली कर रही है। सीबीआई पटना और रेलवे के सतर्कता विभाग की संयुक्त जांच में इसका खुलासा हुआ है। जांच के दौरान रेलवे के संसाधनों का इस्तेमाल कर निजी एजेंसी द्वारा 2.62 करोड़ का बिल बनाए जाने की जानकारी मिली। इस मामले में सीबीआई प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक देश भर में चलने वाली मालगाड़ियों के रखरखाव को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नारायणपुर अनंत और बरौनी के गड़हारा में मेंटेनेंस डिपो बना है। यहां अनलोडिंग के बाद सभी मालगाड़ियों को यहीं से 10 से 12 दिन के अंदर ब्रेक पावर सर्टिफिकेट अनिवार्य लेना होता है। मालगाड़ी के तमाम उपकरणों और बॉडी की जांच तथा मरम्मत के बाद यह सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसके लिए रेलवे के कर्मी और संसाधन के साथ ही रांची की एक निजी एजेंसी को भी जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:रेलवे पर सीबीआई का ऐक्शन, मुजफ्फरपुर में रेड; अब तक 3 अफसर समेत 4 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:सीबीआई को संजीव मुखिया की 4 दिन रिमांड मिली, नीट पेपर लीक के खुलेंगे और राज

जांच में पता चला कि निजी एजेंसी के द्वारा एग्रीमेंट के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा। रेलवे को सिर्फ बिजली और लाइन साइडिंग उपलब्ध कराना होता है, लेकिन निजी एजेंसी इससे इतर रेलवे के तमाम संसाधनों का उपयोग करते हुए आवश्यकता से अधिक बिल बना कर उसका भुगतान ले रही है। डिपो अधिकारियों के द्वारा गलतियां दिखने के बावजूद एजेंसी पर कभी जुर्माना नहीं लगाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें