Hindi Newsबिहार न्यूज़सासारामYouth who went to buy vegetables in corona lockdown shot criminals in sasaram bihar

सासाराम: सब्जी खरीदने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

बिहार के सासाराम जिले के बघैला थाना क्षेत्र के रोतवा गांव निवासी 30 वर्षीय संतन राय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल युवक गांव के ही भरत राय के पुत्र बताया...

Malay Ojha राजपुर । एक संवाददाता, Sun, 26 April 2020 07:56 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सासाराम जिले के बघैला थाना क्षेत्र के रोतवा गांव निवासी 30 वर्षीय संतन राय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल युवक गांव के ही भरत राय के पुत्र बताया जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दक्षिण दिशा में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को ले स्टेडियम के पास सब्जी हॉट लगवा दिया गया था। युवक सब्जी की खरीदारी करने तकरीबन 6 बजे बाजार पहुंचा था। अपराधियों ने मौका पाकर युवक को पीछे से गोली मार दी। जिससे बाद युवक बुरी तरह घायल हो जमीन पर जा गिरा। उसके बाद गोली मारकर अपराधी मोटरसाइकिल से अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र की ओर भाग निकले। बाजार में गोली लगने के बाद पूरी तरह खलबली मच गई। आसपास के लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जमुहार एनएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों को ढूंढने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें