सासाराम: बिक्रमगंज में युवक को गोली मारकर हत्या
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के कॉलेज रोड में काशी घाट के नजदीक अज्ञात अपराधियो ने एक करीब 35 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार के शाम करीब सात बजे की...
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के कॉलेज रोड में काशी घाट के नजदीक अज्ञात अपराधियो ने एक करीब 35 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार के शाम करीब सात बजे की है।
मृतक थाना क्षेत्र के सिकरिया निवासी खदेरन पासी का पुत्र सन्तोष कुमार बताया जाता है। वह चापाकल मिस्त्री का काम करता था। थानाध्यक्ष रामविलाश चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नही कराई गई थी। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
इस संबंध में एसडीपीओ राज कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वे भी शीघ्र ही पकड़े जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।