Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWoman dies after falling from bike

बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत

करगहर। एक संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 18 April 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

करगहर। करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा मुख्य पथ पर सहुआड़ गांव के समीप शनिवार की देर शाम में बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए नारायण मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहुआड़ के निवासी स्वर्गीय प्रयाग पांडेय की पत्नी झालती कुंअर अपने पुत्र विकास कुमार के साथ सासाराम में रहती थी। वह अपने पुत्र के साथ बाइक से अपने गांव सहुआड़ जा रही थी, तो उसके सिर चकराया और वह नीचे गिर पड़ी। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद घर में रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें