बैठक में पेयजल संकट को दूर करने पर किया गया मंथन
बीडीओ ने पेयजल संकट दूर करने के लिए पीएचइडी को किया निर्देशित कहा- गंभीर पेयजल संकट वाले स्थानों पर लगाये जाएंगे 12 नए चापाकल नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की प्राय: सभी गांवों में पेयजल के...

नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की प्राय: सभी गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। कहीं सोन सहारा बनी है तो कही गांव के एक-दो चापाकल। फरवरी माह से ही प्रखंड में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कुछ हुआ नहीं। रविवार को बीडीओ मेहनाज जवीन ने पेयजल संकट को दूर करने के लिए मुखिया व पीएचइडी के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। समस्या के समाधान करने का निर्देश पीएचइडी को दिया। बैठक में सभी मुखियों ने खराब पड़े चापाकलों व नल जल योजना की जानकारी दी। प्रतिनिधियों ने पीएचइडी के अधिकारियों व कर्मियों पर आरोप लगाया।
कहा कि सूचना देने पर समस्या का समाधान नहीं करते हैं। बैठक में पीएचइडी के अधिकारियों ने बताया कि चापाकल मरम्मत करने के लिए तीन टीमें तथा नल जल योजना को दुरुस्त करने के लिए चार टीमें काम कर रही हैं। बताया तिलोखर, तिउरा, उल्ली बनाही, भदारा, नौहट्टा में 150 चापाकलों की मरम्मती की गई है। लक्ष्य 300 चापाकल का रखा गया है। नल जल योजना को भी दुरूस्त किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि 12 नये चापाकल गंभीर पेयजल संकट वाले स्थान पर लगाये जाएंगे। मौके पर कार्यपालक अभियंता नंदकिशोर प्रसाद, सहायक अभियंता सुदुलाल, कनीय अभियंता अबु बकर, मुखिया अरूण कुमार चौबे,कौशल्या देवी, भानू मिश्रा, मुराद अख्तर, सतेंद्र दूबे, प्रशांत सनोज राय, उमा चंद्रवंशी, साबिर अंसारी, योगेंद्र उरांव आदि थे। फोटो नंबर-6 कैप्शन- पेयजल संकट को लेकर बैठक करती बीडीओ मेहनाज जवीन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।