Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTwo people died of corona in Suryapura and Davath

सूर्यपुरा व दावथ में कोरोना से दो लोगों की मौत

दावथ/सूर्यपुरा। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 29 April 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

दावथ/सूर्यपुरा। दावथ के समाजसेवी टुनटुन कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि टुनटुन कुमार का इलाज करीब पंद्रह दिनों से पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टुनटुन की उम्र अभी महज पैंतीस साल थी। समाजसेवी टुनटुन के निधन पर पूर्व उपप्रमुख हरिहर राय, मुखिया चंद्रमा सिंह, बड़े मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू गुप्ता, छोटू कुमार, रविरंजन कुमार आदि ने शोक प्रकट किया है।

वहीं सूर्यपुरा प्रखंड के कर्मा गांव के एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इसकी पुष्टि करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि कर्मा गांव के 75 वर्षीय एक बुजुर्ग जो कोरोना संक्रमित थे, उनकी गुरुवार को मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें