वज्रपात से दो मवेशी मरे, पशुपालक झुलसा
करगहर। प्रखंड में बुधवार को तेज आंधी व बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात गिरने से वैश्यपुरा गांव के बधार में दो भैंसें मर गई। वहीं, एक पशुपालक ठनका से झुलस...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 12 May 2021 07:00 PM
करगहर। प्रखंड में बुधवार को तेज आंधी व बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात गिरने से वैश्यपुरा गांव के बधार में दो भैंसें मर गई। वहीं, एक पशुपालक ठनका से झुलस गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैश्यपुरा का पशुपालक मदन साह बधार में मवेशियों को चारा खिलाने के लिए ले गया था। तेज आंधी को देखकर वह भैंसों के साथ गांव की ओर लौटने लगा। लेकिन, बीच में ही वह तेज आंधी व बारिश से घिर गया। इसी बीच हुए वज्रपात से वह झुलस गया और उसकी दो भैंसें मर गईं। ग्रामीणों ने पशुपालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।