सड़क हादसे में तीन जख्मी
तिलौथू में डेहरी-तिलौथू एनएच टू सी पर राधाशांता कॉलेज के पास एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। सभी युवक एक बाइक पर सवार थे, जब बाइक पलट गई। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में ट्रामा...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 19 Jan 2025 08:28 PM
तिलौथू। डेहरी-तिलौथू एनएच टू सी पर राधाशांता कॉलेज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर तिलौथू की ओर जा रहे थे। तभी नियंत्रित खो देने से बाइक पलट गई। घायलों भीम कुमार माला बिगहा समेत अन्य को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। बाद में उन्हें ट्रामा सेंटर सासाराम भेजा गया। सूचना पर तिलौथू पुलिस भी पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।