दो गुमटीनुमा दुकानों में हुई चोरी
बिक्रमगंज। शहर में शुक्रवार की रात में डेहरी रोड में अस्कामिनी मंदिर के पास गुमटीनुमा दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई है। सुधा डेयरी नाम से संचालित दुकान से तीन हजार नगद और पांच हजार मूल्य के...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 13 March 2021 06:01 PM
बिक्रमगंज। शहर में शुक्रवार की रात में डेहरी रोड में अस्कामिनी मंदिर के पास गुमटीनुमा दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई है। सुधा डेयरी नाम से संचालित दुकान से तीन हजार नगद और पांच हजार मूल्य के सामान तथा जयमां अस्कामिनी चाय-नाश्ता की दुकान से नगद दो हजार रुपए नगद एवं 10 हजार रुपए के सामान चोरी हुई है। दुकानदार विक्की एवं प्रभात ने इसकी सूचना थाना को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।