फुटपॉथ व सड़क पर खाद्य पदार्थ बेचने से आमजन परेशान
(पेज सात की लीड) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 8 Jan 2025 06:27 PM
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर में सबसे ज्यादा परेशानी अस्थायी अतिक्रमण से हो रही है। राहगीर, वाहन चालकों, स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानी हो रही है। शहर के चौक-चौराहों व पथों में ठेला लगाकर सब्जी, फल, मिठाई, समोसा, अंडा, चाट, पकौड़ा, जलेबी-कचौड़ी, लिट्टी-छोला, चाउमिन, ममोज आदि की बिक्री की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।