जिले की न्यायमंडलों में दूसरे भी कामकाज रही प्रभावित
सासाराम, निज संवाददाता। अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
सासाराम, निज संवाददाता। जिले की न्यायमंडलों सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के हड़ताल के दूसरे दिन भी अदालतों में कामकाज प्रभावित रहा। हालांकि न्यायिक पदाधिकारी समय से अदालत कक्ष में बैठे व समय से उतरे थे। लेकिन, अभिलेख नहीं होने की वजह से कई मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई। कुछ अदालतों में बहस व जमानत सुनी गई। लेकिन, कई जरूरी न्यायिक कार्य नहीं होने से फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रिमांड, बंदियों की जेल से रिहाई, लंबित केसों की सुनवाई, नए केसों के एडमिशन, जमानत, गवाही, सीआईएस अपडेशन आदि जरूरी कार्य प्रभावित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।