गेहूं की अधिप्राप्ति तेज करें: डीडीसी
दिनारा। निज संवादाता v v v v v v v v v v v v
दिनारा। उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने गुरुवार की शाम में दिनारा प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर पैक्सों द्वारा गेहूं की अधिप्राप्ति की समीक्षा की। पैक्स अध्यक्षों के अलावा किसानों से भी जानकारी हासिल की। डीडीसी ने पैक्स अध्यक्षों को गेहूं की अधिप्राप्ति तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 31 मई तक अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा किसानों को गेहूं का मूल्य 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जाए।
विदित हो कि प्रखंड में 22 पैक्स किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं। अबतक 120 किसानों से 6750 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। बीसीओ संतोष कुमार ने बताया कि सरकार गेहूं को प्रति क्विंटल 1975 रुपए की दर से खरीद रही है। मौके पर डीसीओ व बीडीओ संजय कुमार भी मौजूद थे।
(इनसेट)
नटवार में गोदाम की हो व्यवस्था
दिनारा। पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पटेल ने कहा है कि विभाग द्वारा गेहूं जमा करने के लिए पूरे जिला के पैक्सों के लिए नोखा में गोदाम की व्यवस्था की गई है। इससे पैक्स अध्यक्षों को परेशानी हो रही है। नोखा के साथ साथ नटवार में भी गोदाम की व्यवस्था करने से हमें सहूलियत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा दो लॉट का ही सीसी दिया गया है। इस कारण सभी पैक्स 540 क्विंटल गेहूं किसानों से खरीदकर राशि के अभाव में खरीदारी बंद कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।