500 लोगों ने सौंपे सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन
सासाराम, एक संवाददाता।ए लोगों द्वारा आवेदन दिये गये हैं। सासाराम बीडीओ जर्नादन तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र की सभी महादलित

सासाराम, एक संवाददाता। सदर प्रखंड की एससी-एसटी टोलों में 19 अप्रैल से विशेष विकास शिविर आयोजित की जा रही है। इस दौरान अब तक प्रखंड क्षेत्र की कुल 10 महादलित टोलों में शिविर लगाये गए हैं। जिसमें महादलित टोलों के 500 लोगों ने सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिए हैं। इसमें सबसे अधिक पीएम आवास योजना, भूमि आंवटित करने और राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों द्वारा आवेदन दिये गये हैं। सासाराम बीडीओ जर्नादन तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र की सभी महादलित बस्तियों में विकास शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र की 68 महादलित बस्तियों में शिविर लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। अब तक 10 महादलित बस्तियों में शिविर लगाये गए हैं। इन शिविर में अब तक महादलित बस्तियों के 500 लोगों द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिये गये हैं। आवेदन के आलोक में संबंधित लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बचे हुए महादलित बस्तियों में शिविर लगाने पर काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।