तापमान लुढ़क कर छह डिग्री पर पहुंचा, फिजा में बढ़ी कनकनी
घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग, गरम कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी मांगन 15 डिग्री व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस पर आ गया। ऐसे में बिक्रमगंज अनुमंडल भीषण ठंढ़ की चपेट में आ गयी है। जिस कारण लोग...
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। पछुआ हवा व आकाश में घने बादल के बीच तापमान गुरुवार को काफी नीचे गिर गया। अधिकतम तापमान 15 डिग्री व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस पर आ गया। ऐसे में बिक्रमगंज अनुमंडल भीषण ठंढ़ की चपेट में आ गयी है। जिस कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे है। मॉर्निंग वॉक करने वाले भी अब सात बजे आकाश साफ होने के बाद ही निकल रहे हैं। खासकर वृद्धजनों व छोटे-छोटे बच्चो को तो ठंढ़ से बचाव करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गृहिणियों को कपड़ा साफ करने से लेकर बच्चों को स्कूल भेजने और स्नान कराने के दौरान कनकनी व गलन का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।