Hindi Newsबिहार न्यूज़सासारामSasaram 10th student murdered dead body thrown on railway track

सासाराम: 10वीं के छात्र की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

बिहार के सासाराम में मॉडल थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में एक दसवीं कक्षा के छात्र को अपराधियों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह युवक का शव...

Malay Ojha सासाराम हिन्दुस्तान टीम, Thu, 9 July 2020 11:03 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सासाराम में मॉडल थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में एक दसवीं कक्षा के छात्र को अपराधियों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया। युवक  करगहर थाना क्षेत्र के रीवा गांव निवासी कलिका रायका एकलौता पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू बताया गया है। जो संत पॉल स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।

परिजनो ने कहा कि युवक के गर्दन पर निशान था। इससे साफ जाहिर होता है कि युवक की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। परिजनों द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। बताया जाता है कि बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे युवक किताब खरीदने के लिए बाजार गया था। तब से वह घर वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने काफी खोजबीन की, नहीं मिलने पर मामले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों ने कहा कि देर रात तक परिवार के लोग रेलवे ट्रैक पर खोजबीन की लेकिन कुछ अता पता नहीं चला। गुरुवार को हत्या करने के बाद सुबह में युवक को ट्रैक पर फेंक दिया गया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक के शरीर पर हत्या से संबंधित कोई भी निशान नहीं दिखा गया है। परिजनों के बयान पर हत्या का एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें