रोहतास ने कैमूर को हराकर फाइनल राउंड में किया प्रवेश
(युवा पेज) ब बमैच के शुरुआत के 24 वें मिनट में ही गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद रोहतास टीम के ही 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में आयोजित 72 वीं बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 मोइनुल हक ट्रॉफी के चौथे दिन का पहला मैच में रोहतास वे कैमूर को 3-0 से पराजित कर फाइनल राउंड में पहुंच गया। जबकि दूसरे मैंच में भोजपुर ने औरंगाबाद को 1-0 से पराजित किया। रोहतास टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर-4 अभिषेक कुमार सिंह ने मैच के शुरुआत के 24 वें मिनट में ही गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद रोहतास टीम के ही 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी सनावर खान ने 67 वें मिनट में एक गोल और दागकर अपने टीम को दो गोल से बढ़त दिला दी। 78 वें मिनट 12 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अरमान खान ने तीसरा गोल दागकर अपने टीम को 3-0 से जीत दिला दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।