Hindi Newsबिहार न्यूज़सासारामRanjit in shirt range and Prasenjit won gold in long range

शर्ट रेंज में रंजीत तो लांग रेंज में प्रसन्नजीत जीते गोल्ड

(पेज पांच की लीड) अ अ अ अ अअ अ अ अ अ अ अ अ अ

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 14 Feb 2020 04:09 PM
share Share

डेहरी। एक प्रतिनिधि

बीएमपी दो के परिसर में 20 वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन शार्ट रेंज में सीमा सुरक्षा बल के प्रसन्नजीत थापा और बीएसएफ के रंजीत हंदीक्यु ने गोल्ड मेडल जीता। देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम भी हुआ।

शूटिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन शॉर्ट रेंज में 90 व लांग रेंज में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुलिस कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पीएस ढिल्लन शूटिंग फायरिंग का निगरानी कर रहे थे। बट इंचार्ज थे बीएमपी के डीआईजी परवेज अख्तर। बीएमपी तीन के कमांडेंट पीके मंडल भी शूटिंग प्रतियोगिता की निगरानी कर रहे थे। अंतिम दिन के शूटिंग प्रतियोगिता में शॉर्ट रेंज में बीएसएफ के रंजीत हंदीक्यु 96 पॉइंट लाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, 95 अंक लाकर सीआरपीएफ के आदित्य कुमार रजत पदक और 93 पॉइंट लाकर एनएसजी दिल्ली के रामस्वरूप ने कास्य पदक जीता।

जबकि लांग रेंज में सीमा सुरक्षा बल के प्रसन्नजीत थापा ने गोल्ड मेडल तथा आईटीबीपी के अमरदीप सिंह ने रजत पदक एवं सीमा सुरक्षा बल के विजय कुमार ने कास्य पदक जीता। प्रतियोगिता के नोडल पदाधिकारी पुष्कर आनंद के अनुसार इस शूटिंग में कुल 21 राज्यों से 30 टीमों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय सशस्त्र बल एवं राज्य पुलिस बलों की तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता को परखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 16 महिला प्रतिभागियों समेत करीब 754 प्रतिभागी अपने बल एवं राज्य पुलिस का प्रतिनिधित्व किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें