ईस्टर पर गीत-भजन एवं उपदेश के कार्यक्रम आयोजित
बिक्रमगंज। संवाद सूत्र वर्ग के लिए आनंद का है, लेकिन विशेष तौर पर देखा जाए तो यह महिला प्रधान है, क्योंकि मरियम मगदलीनी याकूब की माता मरियम और सलोभी को सर्वप्रथम प्रभु यीशु मसीह ने दर्शन दिया। फिर...
बिक्रमगंज। रविवार को स्थानीय शहर के आनंद नगर स्थित मेथाडिस्ट चर्च में ईस्टर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गीत-भजन और उपदेश जैसे कार्यक्रम हुए। चर्च के पादरी अनिल राव ने प्रभु यीशु मसीह के जीवित होने के संदर्भ में बताया कि यह पर्व वैसे तो सभी जाति वर्ग के लिए आनंद का है, लेकिन विशेष तौर पर देखा जाए तो यह महिला प्रधान है, क्योंकि मरियम मगदलीनी याकूब की माता मरियम और सलोभी को सर्वप्रथम प्रभु यीशु मसीह ने दर्शन दिया। फिर वे कब्र पर सुगंधित वस्तुएं व इत्तर आदि लेकर गई थीं। उसके बाद में एक गलील जैसे शहर में अपने शिष्यों अनुयायियों को दर्शन देते हुए उनके मन में बसे अविश्वास को दूर किए। उनके साथ चालीस दिन तक रहे। इतने दिनों के बाद अनुयायियों के बीच रहने पर प्रभु यीशु ने कहा कि मैं अब स्वर्ग के लिए प्रस्थान करता हूं । सबको एक पवित्र आत्मा का रूप देते हुए आशीष दिया और कहा कि तुम्हें बराबर शांति मिलती रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।