कौपा गांव से अपहृत युवक भोजपुर की हिमादपुर से बरामद
(पेज तीन) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 9 Jan 2025 06:49 PM
अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। कौपा गांव से अपहृत युवक को पुलिस ने भोजपुर जिले की हिमादपुर से बरामद की है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सात जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था। आवेदन में कहा गया था कि कौपा निवासी अक्षय कुमार को गांव से एक वाहन पर तीन लोगों द्वारा अपहरण कर ले जाया गया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।