पुलिस ने बाइक सवारों पर चटकायी लाठियां
नौहट्टा। एक संवाददाता fsd fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs f
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 7 May 2021 07:10 PM
नौहट्टा।प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र में नौहट्टा से देवीपुर तक सड़क पर पुलिस ने बीडीओ अनुराग आदित्य के अगुवाई में जांच अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों बाइक सवार पकड़े गए। तीन ऑटो को भी पकड़ा गया। कहीं पुलिस ने लाठी चटकायी, तो कहीं उठक बैठक कराया। सभी का डीएल व हेलमेट जांच की गयी। कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस काफी सख्त दिख रही है। हर समय पुलिस कहीं न कहीं जांच अभियान चला रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।