करगहर में मछली मारने के लिए पोखरों की हो रही उड़ाही

करगहर। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 8 May 2021 07:20 PM
share Share

करगहर। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संकट के मद्देनजर सरकार द्वारा जल संचय योजना की शुरूआत की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जल स्तर बरकरार रखने के लिए तालाबों में जल संरक्षण की कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी विभिन्न गांवों में स्थित पोखरों से मछली मारने के लिए धड़ल्ले से पानी की निकासी की जा रही है।

पेयजल संकट का दंश झेल रहे चंद्रभानपुर, हरिनामपुर, तेंदुनी, कमालपुर, पनैला, पनैली सेंदुआर आदि गांवों के ग्रामीणों ने पोखरों से जल निकासी का विरोध किया है। इसे लेकर प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा पोखरे व आहर की नीलामी प्रतिवर्ष की जाती है। समिति ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि बिना जल निकासी के ही मछुआरे मछलियों की निकासी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें