Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPickup van loaded with stolen iron seized

चोरी का लोहा लदा पिकअप वैन जब्त

पुलिस वाहन को देख भागने में सफल रहे अज्ञात चोर दल ने सोमवार की रात में पिकअप वैन को चोरी के लोहे लेकर भागते हुए पकड़ा है। पुलिस को देखकर पिकअप वैन का चालक व...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 9 March 2021 06:20 PM
share Share
Follow Us on

डेहरी।नगर थाना क्षेत्र के तार बंगला के समीप पुलिस गश्ती दल ने सोमवार की रात में पिकअप वैन को चोरी के लोहे लेकर भागते हुए पकड़ा है। पुलिस को देखकर पिकअप वैन का चालक व चोर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप वैन के चालक, मालिक व अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

बताया जाता है कि सिंचाई विभाग के यांत्रिक कार्यशाला में लाखों रुपए के सामानों की चोरी लगातार अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरे में की जाती है। जब्त वाहनों के पहिए व अन्य सामानों की भी चोरी लगातार जारी है। चोरों की गिरफ्तारी भी होती है, किंतु चोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

कहा जाता है कि चोरों द्वारा देर रात के बाद सिंचाई कालोनी पथ में लगे लाइट को पहले बुझाया जाता है। उसके बाद करीब दस की संख्या में अज्ञात चोर वाहन पर लदे सामानों की चोरी करके अलग-अलग वाहनों से ले जाते हैं। चोरी के टायर लोहा व अन्य सामान न्यू डिलियां के एक कबाड़ा दुकान में बिक्री करने की बात बतायी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें