Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPanchayat Committee Meeting Highlights Manrega Fund Issues and Community Development Plans

बैठक: गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक में लाखों के योजना पारित

(पेज चार)धियों ने अपने क्षेत्र के योजना सड़क, नाली, गली, पीसीसी रोड, चबूतरा, आंगनवाड़ी, जर्जर भवन की मरमति, श्मशान घाट, अस्मशान घाट की मरमति आदि योजना पारित हुआ। बताया जाता है कि बैठक के शुरू होते ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 24 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
बैठक: गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक में लाखों के योजना पारित

चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को गहमागहमी के बीच हुई। बैठक में पंचायत के मुखिया और बीडीसी का अलग-अलग रुख देखने को मिला। बैठक में 15वीं व षष्टम योजना के लाखों रुपए की योजना परित हुई। विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के योजना सड़क, नाली, गली, पीसीसी रोड, चबूतरा, आंगनवाड़ी, जर्जर भवन की मरमति, श्मशान घाट, अस्मशान घाट की मरमति आदि योजना पारित हुआ। बताया जाता है कि बैठक के शुरू होते ही देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि मनरेगा विभाग में बिना एनओसी के पंचायत समिति के लाखों रुपया की योजना खोला जा रहा है। जबकि पंचायत स्तर से योजना नहीं कराई जा रही है। कार्यक्रम पदाधिकारी और कुछ कर्मी मिलकर पंचायत में अवैध रूप से योजना चला रहे हैं। पेवन्दी बीडीसी यमुना साह ने कहा कि पशुओं में बीमारी आ रही है। तत्काल रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए। खुरमाबाद के मुखिया ने कहा कि पोरा गांव में बिहार सरकार के 25 बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराकर उसपर सामुदायिक भवन, रोड आदि का निर्माण किया जाए। नारायणपुर के मुखिया रेणु देवी ने कहा कि जीविका द्वारा चलाए गए योजना की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जा रही है। जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र का आवेदन सह समय निष्पादन नहीं होने से आम जनता को परेशानी हो रही है। कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारी में तू तू मैं मैं भी हुई। कई अधिकारी मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी में रहने के कारण वह बैठक में भाग नहीं लिए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ने किया। इस मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, उप प्रमुख विकास कुमार सिंह, पीओ रामेश्वर पाठक, पशुपालन विभाग के डॉ. नूरम कुमारी, मुखिया ज्ञानचंद सिंह कुशवाहा, गंगाजली देवी, रेणु देवी, अशोक भारद्वाज, सोहराबुद्दीन अंसारी, बीडीसी बिहारी साह, गायत्री देवी, जमुना साह, मीना बीवी, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। फोटो नंबर-10 कैप्शन्- पंचायत समिति सदस्य बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें