पीड़ित जीएनएम के पक्ष में उतरा संगठन
सासाराम। निज प्रतिनिधि एनएम को न्याय दिलाने के लिए कर्मचारी संगठन आगे आया। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मंत्री मंजीत...
सासाराम। सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में विगत दिनों डॉक्टर द्वारा जीएनएम की पिटाई करने का मामला तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को पीड़ित जीएनएम को न्याय दिलाने के लिए कर्मचारी संगठन आगे आया। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मंत्री मंजीत कुमार सिन्हा ने सीएस को ज्ञापन देकर दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है। दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं होने पर संघ के नेतृत्व में आंदोलन तेज करने की बात कही है। बताते चलें की बीते तीन दिन पूर्व आइसोलेशन सेंटर में उपस्थित नहीं रहने वाले चिकित्सक का मोबाइल नंबर ड्यूटी में तैनात जीएनएम ने मरीज के परिजन को दे दी थी। इससे गुस्साए चिकित्सक ने जीएनएम को थप्पड़ जड़ दिया था। पीड़ित जीएनएम ने चिकित्सक के खिलाफ पहले ही सीएस से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।