यूपी में सड़क दुर्घटना में तैलारी निवासी एक की मौत
रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी निवासी एक बोलेरो चालक की मौत उत्तर प्रदेश के भदोही में सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना की सूचना भदोही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक...
रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी निवासी एक बोलेरो चालक की मौत उत्तर प्रदेश के भदोही में सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना की सूचना भदोही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक 32 वर्षीय गुरुदेव राम जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी निवासी बुचनी राम के पुत्र हैं। जो बोलेरो चालक के रूप में कार्यरत है। 3 दिन पूर्व रोहतास जिले से किसी प्रशासनिक कर्मी को लेकर हरियाणा गए थे। लौटने के क्रम में दो अन्य लोगों को साथ में लेकर लौट रहे थे। बोलेरो गाड़ी ज्यों ही भदोही के समीप पहुंची कि सामने से आ रहे एक टैंकर से बोलेरो गाड़ी टकरा गया। जिसमें घटनास्थल पर ही बोलेरो चालक गुरुदेव राम व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
दूसरे मृतक की पहचान अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नहीं की गई है। इस घटना में बोलेरो पर सवार डुमराव बक्सर निवासी राजेंद्र तिवारी के पुत्र संजय तिवारी तथा कपिल यादव के पुत्र मुन्ना यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज भदोही अस्पताल में चल रहा है। मृतक की शादी तिलौथू रविदास टोला निवासी महेंद्र राम की पुत्री से हुई थी। घटना की सूचना मृतक के ससुराल भी पहुंची है। जहां परिजनों के चीखने- चिल्लाते की आवाज गांव में गूंज रही है। बताया जाता है कि भदोही पुलिस शव का पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंपेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।