Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsOfficials Increase Activity Ahead of CM s Visit to Bikramganj After Makar Sankranti
सीएम के आगमन को लेकर बिक्रमगंज में अधिकारियों की चहलकदमी बढ़ी
(पेज चार) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 3 Jan 2025 06:44 PM
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। मकर संक्रांति के बाद बिक्रमगंज में सीएम के आगमन को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों की चहलकदमी बढ़ गयी है। गुरुवार के अपराह्न डीएम उदिता सिंह सहित अन्य कई वरीय अधिकारियों ने अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज के नवनिर्मित भवन एवं प्रखंड क्षेत्र के घोसिया खुर्द में लगे वायोगैस प्लांट परिसर में जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अनिल बसाक, एलआरडीसी संतोष कुमार, बीडीए व सीओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों के इस प्रकार के बढ़ती चहलकदमी से शहरवासियों में सीएम द्वारा उद्घाटन से जोड़कर देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।