मैट्रिक व इंटर के अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
युवा पेज नोखा, एक संवाददाता। बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास निजी बैंकेट हाल में रविवार को नोनिया चौहान समाज के महासम्मेलन में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जागरूक...

नोखा, एक संवाददाता। बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास निजी बैंकेट हाल में रविवार को नोनिया चौहान समाज के महासम्मेलन में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी धरोहर है कि जिसका बंटवारा नहीं किया जा सकता। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय चौहान महासंघ मुनीव सिंह चौहान,नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिंह,पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ शेरू,सासाराम की पूर्व प्रमुख रामकुमारी देवी ने संयुक्त रूप से की। समाज में मैट्रिक में अव्वल रहे हर्ष राज, खुशी कुमारी व बंटी कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दीपक कुमार, द्वितीय नेहा कुमारी व तृतीय विकास कुमार को भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।