Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNational Assessment Team Evaluates CHC Dawath Healthcare Services

एनक्वास की राष्ट्रीय टीम ने सीएचसी का किया मूल्यांकन

(पेज पांच की लीड)अन्य मानकों का जायजा लिया। बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली। राष्ट्रीय एनक्वास की टीम ने केंद्र पर उपलब्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 7 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
एनक्वास की राष्ट्रीय टीम ने सीएचसी का किया मूल्यांकन

दावथ, एक संवाददाता। सीएचसी दावथ की एनक्वास की राष्ट्रीय टीम ने मूल्यांकन किया। टीम ने मंगलवार व बुधवार को सीएचसी में उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार, क्लीनिकल सेवाएं सहित अन्य मानकों का जायजा लिया। बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली। राष्ट्रीय एनक्वास की टीम ने केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी ली। असेसमेंट टीम में शामिल उतर प्रदेश से राम सुरेश चौरसिया व पश्चिम बंगाल की अनुश्री मुखर्जी ने केंद्र पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं की गहनता से जांच की। टीम ने असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार, सपोर्ट सर्विसेज, इनपुट, क्लीनिकल सर्विसेज, इनफेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन, ओपीडी, पैथोलॉजिकल जांच, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के लिए बैठने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि कई मानकों की जांच की।

विदित हो कि सीएचसी दावथ को पूर्व में ही राज्य स्तर पर एनक्वास प्रमाण पत्र मिला है। राज्यस्तरीय सर्टिफिकेट मिलने के बाद राष्ट्रीय स्तर को लेकर तैयारी हो रही है। जिसके लिए राष्ट्रीय टीम ने निरीक्षण किया। डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के लिए वहीं मानक होता है, जो राज्य स्तर के लिए जरूरी है। उम्मीद जतायी कि दावथ को राष्ट्रीय स्तर की एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त होगी। बता दें कि राष्ट्रीय असेसमेंट के दौरान सिविल सर्जन डॉ. मणि राज रंजन भी सीएचसी पहुंचे थे। असेसमेंट में उन्होंने सहयोग दिया। बताया कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मौके पर डीपीएम अजय कुमार सिंह, पिरामल फाउंडेशन के रोजबिन नायक, शुभम गांधी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राणा प्रताप सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, डॉ. विकास कुमार, डॉ. गोपेश, डा. विकास कुमार, डा. मो. खुर्शीद अहमद, बीसीएम मो. गुलाम, अनिल कुमार, अशोक कुमार,राजीव नयन दूबे, दीपक कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें