Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNasariganj Football Club Wins Final Match Against Nokha in Thrilling Penalty Shootout

नासरीगंज ने नोखा को पेनाल्टी में 5-4 से हरा जमाया कप पर कब्जा

(युवा पेज)दस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। 90 मिनट के खेल समाप्ति तक दोनो टीमों ने दो-दो गोल किया। इसके बाद आयोजकों ने मैच का निर्णय पेनाल्टी सूट से

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 24 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
नासरीगंज ने नोखा को पेनाल्टी में 5-4 से हरा जमाया कप पर कब्जा

नासरीगंज, एक संवाददाता। मौना स्थित डीएसएन खेल मैदान पर डीएसएन फुटबॉल क्लब मौना के तत्वाधान में कमिटी के आयोजनकर्ता सह धनाव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष खादिम हुसैन उर्फ छोटू खान के नेतृत्व में नोखा और नासरीगंज के बीच एक दिवसीय फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया। मैच में खिलाडियों के खेल का प्रदर्शन देख दर्शकों ने खूब तालियां बजा हौसला अफजाई की। फुटबॉल फाइनल मैच 45-45 मिनट का खेला गया। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। 90 मिनट के खेल समाप्ति तक दोनो टीमों ने दो-दो गोल किया। इसके बाद आयोजकों ने मैच का निर्णय पेनाल्टी सूट से कराने का निर्णय लिया। इस दौरान दोनो टीमों को पांच-पांच गोल करने का अवसर दिया गया। जिसमें नासरीगंज की टीम ने पांच गोल किया और नोखा की टीम ने चार गोल किया। इस तरह से इस एक दिवसीय फुटबॉल फाइनल मैच में नासरीगंज की टीम ने नोखा की टीम को पेनाल्टी सूट में 5-4 से हराकर विजयी प्राप्त कर कप पर कब्जा जमा लिया। मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले नासरीगंज टीम के रितेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फुटबॉल मैच से पूर्व घोडा दौड़ भी कराया गया। मैच का उद्घाटन धनाव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष खादिम हुसैन उर्फ छोटू खान ने फीता काटकर व बॉल को किक मार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कमिटी के द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व माला से सम्मानित किया गया। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। मैच में रेफरी की भूमिका रेवती सिंह, सह रेफरी के रूप मे लड्डू मंसूरी व नजीम खान थे। कमेंट्री अकबर अली ने किया। मौके पर कृष्णा चौधरी, भोलू खां, अभिनंदन कुमार, अयाज मंसूरी, शब्बीर अहमद, रहमतुल्लाह अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि शाहिद हुसैन, राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खान, पूर्व मुखिया कन्हैया सिंह उर्फ पंकज कुमार, पवनी पैक्स अध्यक्ष नीरज सिंह, कैसर नेहाल, भीष्म नारायण, विनोद यादव, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें