Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsMeritorious students rewarded

मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

(युवा पेज के लिए) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 3 April 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

परसथुआ। गांधीवादी नवयुवक संघ परसथुआ ने शनिवार को राज कम्पलेस में इंटर की परीक्षा में अधिक अंकों से उतीर्ण होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सभी विद्यार्थी गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय परसथुआ के नियमित छात्र छात्राएं थीं। प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वालों में क्रमशः काजल कुमारी, मुस्कान, मंशा कुमारी व मुकेश कुमार शामिल हैं। इनके अलावे जिन छात्रों को पुरस्कृत किया गया उनमें चंदन सिंह, मधु कुमारी, ऋचा पांडेय, ज्योति पटेल व प्रीति कुमारी है। संगठन की महिला संयोजिका निर्मला देवी ने पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक लव शर्मा व संचालन जयशंकर प्रसाद ने किया। मौके पर जाकिर अंसारी, रमेश गुप्ता, सलीम, काशीनाथ सिंह, मुन्ना पांडेय, अभिषेक गुप्ता, राजेश आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें