24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का निकला भव्य शोभायात्रा
सासाराम, एक संवाददाता।र रहे थे कि देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे-हम करेंगे। भारत माता की जय, यज्ञ भगवान की जय, गायत्री माता की जय, वेद भगवान

सासाराम, एक संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में सोमवार को बिक्रमगंज में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ व विराट पुस्तक मेला का शोभा यात्रा निकाली गई। जो बिक्रमगंज के विभिन्न मार्गों से होते हुए काशी घाट काव नदी पहुंची। जहां वैदिक विधि विधान से जलभरी का कार्यक्रम किया गया। शोभायात्रा के दौरान गायत्री महामंत्र का संगीत और धून बजाया जा रहा था। जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुआं द्वारा प्रेरक उद्घोष कर रहे थे कि देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे-हम करेंगे। भारत माता की जय, यज्ञ भगवान की जय, गायत्री माता की जय, वेद भगवान की जय, ज्ञान जग की ज्योति जलाने हम घर-घर में जाएंगे आदि नारे लगाये जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।