आगलगी में लाखों का गेहूं जलकर राख
(पेज चार)दी। हालांकि छाई रोड में बैरियर लगाए जाने के कारण बड़ा अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका। अंततः छोटा अग्निशमन

डेहरी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सिधौली गांव के समीप अहिबरनपुर में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से लाखों रुपए के गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। मुख्य पथ पर प्रशासन द्वारा पिछले दिनों लगाया गया बैरियर के कारण अग्निशमन का बड़ा वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका। हालांकि किसी तरह अग्निशमन का छोटा वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि भीषण गर्मी व लू के बीच गुरुवार कि शाम किसी तरह गेहूं काट कर रखे गए फसल में आग लग गई। आग की लपेट देख पहले तो ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। आग नहीं बुझने पर प्रशासन को सूचना दी। हालांकि छाई रोड में बैरियर लगाए जाने के कारण बड़ा अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका। अंततः छोटा अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस बीच लाखों रुपए के काट कर रखे गए गेहूं जलकर राख हो गया। साथ ही बड़ी मात्रा में गेहूं व पशुओं का चारा भी जल गया। फोटो नंबर-14 कैप्शन्- गेहूं के खेत में लगी आग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।