गाजे बाजे के साथ निकली महायज्ञ की कलश यात्रा
(पेज पांच के लिए) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अअ अ अ अ अ...
डेहरी। प्रखंड के भलुआडी गांव में त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में सात फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी की गई। रविवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। गाजे बाजे, हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु जय श्रीमन्नारायण का कीर्तन करते हुए सोन तट की ओर जा रहे थे। गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए हाथ में कलश लेकर यज्ञ के लिए जलभरी करने के लिए यज्ञ स्थल भलुआड़ी काली मंदिर से करीब 11 बजे दिन में जुलूस निकला, जो सुजानपुर, कटार, नारायणपुर, बस्तीपुर ,तार बांग्ला, रामारानी, डेहरी बाजार ,थाना चौक होते हुए सोन नद के एनीकट घाट पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।