उदघाटन मैच में कंचनपुर ने सासाराम को सात विकेट से हराया
सासाराम। विधि संवाददाता12 ओवर में 48 रन बनाए। जवाब में कंचनपुर की टीम पांच ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके पूर्व...
सासाराम। सदर प्रखंड के करवंदिया स्टेडियम में किशोर क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जो 21 दिनों तक चलेगा। उदघाटन मैच सासाराम टाउन व कंचनपुर के बीच खेला गया। सासाराम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 48 रन बनाए। जवाब में कंचनपुर की टीम पांच ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इसके पूर्व मैच का उदघाटन प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने किया। उन्होंने कहा कि बैंक, रेलवे सहित कई सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कोटा आरक्षित है। लेकिन अधिकांश खिलाड़ी पुलिस व सेना में बहाल होकर देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा में अपनी सेवा देकर सच्ची राष्ट्रभक्ति का इतिहास लिखते हैं। देश की सेवा करते हुए कई ऐसे भी जवान होते हैं, जिनकी शहादत भारतीय गौरवशाली इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाती है। इसलिए मुझे यह कहने में तनिक संकोच नहीं है कि खेल मैदान पर देश के बहादुर सुरक्षा प्रहरियों का जन्म होता है। खेल में 16 टीमें हिस्सा ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।