तृतीय वृहत जनसंवाद की तैयारियों को लेकर हुए रूबरू
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम।ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। रोहतास में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत शनिवार को अकबरपुर रेलवे मैदान में आईपीएस विकास वैभव पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। आगामी एक दिसंबर को सासाराम की फजलगंज स्टेडियम में आयोजित नमस्ते बिहार तृतीय वृहत जनसंवाद की तैयारियों को लेकर लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने एसपी के रूप अपने कार्यों को याद करते हुए कहा कि रोहतास पहाड़ी कभी नक्सलियों का गढ़ थी, जो प्रशासन के लिए चुनौती बनी थी। लेकिन आज के युवा शिक्षित होकर कई बड़े पदों पर पदास्थापित हो चुके हैं। शिक्षा ही समाज का विकास करती है। मेरा उद्देश्य बिहार को एक शिक्षित राज्य बनना है। कहा कि मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है। प्राचीन धरोहर को विकसित कर बिहार से जुड़ने को लेकर आईजी ने संकल्प लिया। मौके पर राजबली सिंह, कृष्णा सिंह, अजय देव, तोराब नेयाजी, शहजाद खां, श्रीकांत यादव, कामता यादव, विनोद सिंह, शौकत अली नियाजी आदि थे। फोटो नंबर-18 कैप्शन- रोहतास के रेलवे मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते आईपीएस विकास वैभव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।