हाटा व राजपुर में एसबीआई की शाखा का किया गया शुभारंभ
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ि ेिककिि ेकिेकि ेकि ेि कि ेके किे किेकि े किेकि े किे किेि केकि ेि केकि ेकि ेकिकिेकि े कि ेकि ेिक
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की हाटा व राजपुर के लोगों को भारतीय स्टेट बैंक की सुविधा मिलने लगी। शनिवार को दोनों बैंकों के शाखाओं का ई-लोकार्पण भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक आशुतोष कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक पटना मंडल केवि बंगारराजू, महाप्रबंधक दक्षिण बिहार रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव व उपमहाप्रबंधक प्रशासनिक कार्यालय विश्वरंजन आचार्य द्वारा किया गया। हाटा में शाखा का शुभारंभ होने पर मुख्य प्रबंधक परिचालन राज कुमार पांडेय ने मौके पर उपस्थित बैंक के सभी कर्मियों, मुख्य अतिथियों व स्थानीय लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि शाखा के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा। हाटा व राजपुर में एसबीआई की शाखा नहीं रहने पर लोगों को परेशानी होती थी। स्थानीय लोगों को एसबीआई की सुविधा लेने के लिए दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था। अब उन्हें एसबीआई की सुविधा अपने घरों के पास ही मिलेगी। कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिवद्ध है। मौके पर अजीत कुमार जायसवाल, वरीय प्रबंधक सतीश कुमार, एनके झा, साबिर अंसारी, प्रदीप कुमार, रमेश जायसवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।