सूर्यपुरा: अवैध क्लिनिक व मकान मालिको के विरुद्ध हुई प्राथमिकी
(पेज तीन)भारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उल्लेख किया है कि जांचोपरान्त सूर्यपुरा बड़ा तालाब के पश्चिम के तरफ स्थित संतोष सोनार के मकान में आरोग्य
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 18 Jan 2025 07:19 PM
सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सूर्यपुरा मे चल रहे अवैध दो क्लीनिको के संचालक व मकान मालिको के विरुद्ध प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिविल सर्जन के निर्देश पर दर्ज प्राथमिकी मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उल्लेख किया है कि जांचोपरान्त सूर्यपुरा बड़ा तालाब के पश्चिम के तरफ स्थित संतोष सोनार के मकान में आरोग्य क्लीनिक एवं बड़ा तालाब के पास ही राकेश कुमार सिन्हा के मकान में अवैध रूप से समर्पण क्लिनिक चलता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।