Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsHeavy Rain Causes Waterlogging and Distress in Chainari Market

जलजमाव से बाजार की स्थिति बनी नारकीय

प्रखंड मुख्यालय के साथ मल्हीपुर रोड हीरो होंडा एजेंसी के पास सड़क झील में तब्दील को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस स्टैंड से डॉ. अकरम अली तक नाला निर्माण अधूरा होने से जलजमाव की स्थिति

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 7 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
जलजमाव से बाजार की स्थिति बनी नारकीय

चेनारी,एक संवाददाता। बाजार में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से स्थिति नारकीय हो गई है। कई जगहों पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे भयावह स्थिति प्रखंड मुख्यालय के साथ मल्हीपुर रोड हीरो होंडा एजेंसी के पास देखने को मिल रही है। करीब 50 फीट सड़क झील में तब्दील हो गई है। पुराना पोस्ट ऑफिस गली, सितौड़ा के पास, शहीद संत सिंह चौक से लेकर सब्जी मंडी तक जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस स्टैंड से डॉ. अकरम अली तक नाला निर्माण अधूरा होने से जलजमाव की स्थिति भयावह है।

बताया जाता है कि कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के आगे अधूरे नाली में मिट्टी डालकर रास्ता बनाया लिया है। इससे परेशानी बढ़ गई है। उधर, दुकानदारों का कहना था कि दुकानों में ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती थी। पूर्व में ठेकेदार द्वारा नाले की खुदाई कर उसे आधा-अधूरा छोड़ दिया गया था। रास्ते को हमलोगों ने बनाया है। वहीं नाली में मिट्टी डालकर रास्ता बनाने से बाजार से आने वाली पानी की निकासी बंद है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि नगर पंचायत द्वारा कई जगहों पर नालियों की सफाई शुरू की गई है। लेकिन, अचानक हुई बारिश ने नगर पंचायत की साफ-सफाई के दावे की पोल खोल दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें