घुसिया कला स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
(पेज चार)कास रंजन और प्रियंका वर्मा द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं व संबंधित

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रखंड की घुसिया कला स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनक्वास कार्यक्रम के तहत राजस्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यस्तरीय टीम के विकास रंजन और प्रियंका वर्मा द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं व संबंधित रजिस्टर की जांच की गयी। साथ ही घोसिया कला में एएनएम और आशा से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा लोगों को प्रदत सुविधाओं की बारे में जानकारी ली। इस दौरान जांच कार्यों की भी जानकारी ली गई। टीम के सदस्यों द्वारा गांव के तीन मरीजों को बुलाकर यह जानने की कोशिश की गई कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोसिया कला से आपको क्या सुविधा दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।