आग लगी में आधा दर्जन मकान जले
करगहर। एक संवाददाता कपड़ा, बिछावन तथा मवेशियों का चारा जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेकारी गांव के बधार में हार्वेस्टिंग के बाद गेहूं के डंठलों में किसी ने आग लगा दी। तेज पछुआ...
करगहर। प्रखंड क्षेत्र के तेंदूनी टोला में सोमवार को आग लग जाने से एक परिवार के आधा दर्जन मकान जलकर राख हो गए। जिसमें रखें अनाज,बर्तन,कपड़ा, बिछावन तथा मवेशियों का चारा जलकर राख हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेकारी गांव के बधार में हार्वेस्टिंग के बाद गेहूं के डंठलों में किसी ने आग लगा दी। तेज पछुआ हवा में आग तेंदूनी टोला पहुंच गई। जहां आग बिंदेश्वरी सिंह के फूस की झोपड़ी में लग गई। जिसमें रखे बर्तन कपड़ा बिछावन तथा नगद सोलह हजार रुपए जलकर राख हो गए । घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया सूर्यनाथ कुमार व सरपंच शिवजी सिंह ने पीड़ित परिवारों को 2 क्विंटल अनाज व पांच हजार की राशि मुहैया कराई। पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।