सात दिवसीय महायज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत में बुधवार को सात दिवसीय महायज्ञ व भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से होते हुए सद्भावना चौक, चौरंगी बाजार, थाना चौक से होते हुए सोन नदी पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने कलश में सोन नदी से जलभरी की। पुनः गायत्री मंदिर लौट कलश की पूरे विधि विधान से स्थापना की। इस दौरान बड़ी संख्या महिलाएं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। सभी पारंपरिक भगवा भेष धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुए। श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप धारण किए नन्हे-मुन्ने बच्चे मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। अपनी नटखट प्रतिबिंब से लोगों को उन्होंने मोहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।