रामनवमी पर महावीर मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा
(पेज पांच लीड का जोड़)तियों की झांकी व गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम का जयघोष करते हुए जुलूस में शामिल हुए। शोभा यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 7 April 2025 06:53 PM

नोखा, एक संवाददाता। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी पर सोमवार को स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों की सभी पूजा कमेटियों ने एकजुटता का परिचय दिया। विभिन्न आकृतियों की झांकी व गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम का जयघोष करते हुए जुलूस में शामिल हुए। शोभा यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी भीड़ बढ़ती जा रही थी। काली मंदिर के समीप पहुंचते ही भीड़ दोगुनी बढ़ गई। इस दौरान व्यवसायियों ने जलपान की व्यवस्था की थी। छत से महिलाएं शोभा यात्रा में पुष्पवर्षा कर रही थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।