चार लोग हुए कोरोना संक्रमित
करगहर। एक संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ...
करगहर। करगहर पीएचसी में रविवार को 130 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खड़ारी के एक प्रोफेसर सहित चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज करने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी लैब टेक्नीशियन सनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया, वे स्वस्थ हैं। इनमें से अधिकांश दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों से यहां पहुंचे थे। जांच के दौरान आज मिले चार कोरोना पॉजिटिव में से तीन लोग अन्य प्रदेशों से यहां आए थे। सभी को चिकित्सकों के निर्देशन में होम क्वारंटाइन व समयानुसार दवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।