पांच आरोपितों ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण
जितेन्द्र पासवान की हत्या के चार आरोपित किए सरेंडर ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
सासाराम/दिनारा। हिन्दुस्तान टीम
दिनारा थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर और 25 दिसम्बर को हत्या व लूट की दो घटनाओं के पांच आरोपितों ने पुलिस के दबाव में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें सासाराम के व्यवसायी प्रद्युमन कुमार का 30 अक्टूबर को लूटी गई कार और रुपए के मामले का मुख्य आरोपित नासरीगंज का अरुण कुमार उर्फ मुटुर नट और 25 दिसम्बर को जितेन्द्र पासवान की हुई हत्या में फरार चल रहे दिनारा थाना के बेनसागर का निवासी मनीष सिंह, अमित कुमार सिंह, अनीष कुमार व भोला भर शामिल है। मुटुर नट की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस ने पटना तक छापामारी की थी। उस पर जिला में दिनारा, सूर्यपुरा, सासाराम टाउन के अलावे औरंगाबाद और भोजपुर में भी लूट के मामले दर्ज हैं।
वहीं, जितेन्द्र की हत्या में फरार चल रहे चार आरोपितों ने सासाराम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। चारों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोर्ट में कुर्की वारंट के लिए आवेदन दिया गया था। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।