Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFirst death from Corona in Nauhatta villagers are in panic

नौहट्टा मे कोरोना से पहली मौत, दहशत में हैं ग्रामीण

नौहट्टा। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 16 Aug 2020 06:00 PM
share Share
Follow Us on

नौहट्टा। एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र के दारानगर गांव का ठेला पर घुम घुम कर सब्जी बेचने वाला व्यक्ति की मौत कोरोना से एनएमसीएच जमुहार में रविवार को हो गयी। पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शव को बेलौंजा सोन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के पुत्र पीपीई कीट पहनकर मुखाग्नि दी। शव को आने से पहले बीडीओ अनुराग आदित्य, थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश प्रसाद, जयंत कुमार दल बल के साथ पहुंच चुके थे। प्रशासन ने शव को घर न ले जाकर सोन घाट पर हीं ले गया। संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके लिए पुरी सावधानी बरती गयी थी। मृतक प्रखंड के दारानगर गांव का रहने वाला था। वह बेलौंजा, देवीपुर, दारानगर, पीढापाठ आदि गांवो में ठेला पर सब्जी लेकर गली में घुमकर बेचता था। अपने दरवाजे पर सब्जी आ जाने से काफी लोग खरीदते थे। आशंका है कि काफी संख्या में लोग संक्रमित हो गए हों। संक्रमित व्यक्ति के मौत के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया है। सभी कहते हैं कि सावधानी जरूरी है। लेकिन, सावधान कोई नहीं रह रहा है। गांव में कई अन्य लोग भी संक्रमित हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं।

(इनसेट)

दारानगर मे आज लगेगा कोरोना जांच का कैंप

नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के दारानगर में आज कोरोना जांच का कैंप लगेगा। रविवार को ठेला पर सब्जी बेचने वाले का कोरोना से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर जांच करने का निर्णय लिया है। जयंत कुमार ने बताया कि सब्जी विक्रेता से संक्रमण बढने की आशंका है। जांच से रिकवर करने में आसानी होती है। जितना अधिक लोग जांच कराएंगे उतना ही अधिक सहुलियत होगी। एसं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें