फाइल- दो
स्वच्छता रैंकिंग में बाधक बन रहे आवारा पशुसड़कों पर फैला रहे गंदगी स्वच्छता में अव्वल के लिए प्रयास डेहरी। एक प्रतिनिधि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सुधार लाने के...
डेहरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सुधार लाने के लिए नगर परिषद की ओर से लगातार गतिविधियां की जा रही है। स्वच्छता में बिहार में नंबर वन आने के बाद उत्साहित नप की टीम देश में स्थान लाने को आतुर है। यही कारण है कि नगर परिषद के पार्षद व सभी कर्मी प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर लगातार अपनी गतिविधि चला रही है। 39 वार्ड वाले नगर परिषद क्षेत्र में लगभग एक लाख 45 हजार लोग निवास करते हैं।
प्रत्येक वार्ड में दो शिफ्ट में कार्यकर्त नियमित तौर पर चार सफाई कर्मी के अलावे अन्य संसाधनों से शहर की सफाई कर रहे हैं। अन्य माध्यमों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील भी नप प्रतिनिधियों व कर्मियों द्वारा की जा रही है। इसके अलावा सफाई का विशेष ध्यान - डोर टू डोर कचरा संग्रह, मच्छरों से निजात के लिए नालों में लार्वानाशक केमिकल का छिड़काव, प्लास्टिक की थैली का उपयोग छोड़ जूट की थैली का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करना, सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार प्रसार करना, लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना सहित राजस्व में बढ़ोतरी व ससमय कर की वसूली के कर्मियों को निर्धारित समय तक शत प्रतिशत कर वसूली का आदेश सहित कई और तरह के जागरूकता का कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।