सासाराम: पिकअप वैन से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत
इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर के समीप स्टेट हाईवे पर एक पिकअप वैन से कुचलकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी-नौहट्टा राजकीय उच्च पथ को जाम कर दिया।...
इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर के समीप स्टेट हाईवे पर एक पिकअप वैन से कुचलकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी-नौहट्टा राजकीय उच्च पथ को जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जाम हटवाने व आक्रोशित लोगों को समझाने में जूटे हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह व इकलौते 35 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार वर्मा तिलौथू थाना क्षेत्र के विक्रम बिगहा के निवासी है। जो अपने बाइक से अपने घर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेहरी जा रहे थे। जैसे ही वे शंकरपुर के समीप पहुंचे थे की तेज गति से आ रहे डीजे लदा एक पिकअप वैन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल कर फरार हो गया। जिसे दौड़ाकर लोगों ने निरंजन बिगहा के समीप पकड़ लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। साथ ही जगह-जगह टायर जलाकर डेहरी-नौहट्टा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।
मृतक के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि जहां राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हैं। वहीं मृतक रंजन कुमार वर्मा सिलवासा कंपनी के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेहरी में साफ-सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार मृतक परिजनों को आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना था कि कटार से लेकर कम्रनगंज तक सड़कों पर गिरे हुए बालू तथा अवैध व ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक के परिचालन से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। थानाध्यक्ष राम निहोरा राम ने बताया कि कुछ दूर तक दौड़ाकर पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। परीजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।