कालाबाजारी: थोक विक्रेता ही 250 रुपए अधिक लेकर बेच रहे उर्वरक
(पेज चार) गग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 23 Nov 2024 06:20 PM
Share
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में थोक उर्वरक विक्रेता ही डीएपी व एनपीके 200-250 रुपए प्रति बोरी अधिक दामों में बेच रहे हैं। ऐसे में खुदरा बिक्रेता भी किसानों से मनमानी कीमतें वसूल रहे हैं। यही कारण है कि आवंटन के बाद भी बाजार में उर्वरक के लाले पड़े हैं। वहीं रबी की बुआई को लेकर किसानों की परेशानियां बढ़ रही है। वहीं किसानों की शिकायत के बाद भी अधिकारी उदासीन बने हैं। ऐसे में किसान थोक व खुदरा विक्रेताओं के बीच पीस रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।